Friday, April 16, 2021

पूर्णता

इस अस्तित्व में हम किसी भी वस्तु, क्रिया, या शब्द का अर्थ जान या समझ नहीं सकते हैं। व्यावहारिक जीवन के लिए, नियंत्रण और सरलता के लिए हमने अनेक भाषाएँ बना ली हैं। इसी क्रम में हमारी भाषाओँ में सीमित होने वाले सारे शब्दों का अर्थ भी बना लिया है।  

इस लेख में हम पूर्णता पर चर्चा करेंगे।

पूर्णता क्या है?

Monday, April 12, 2021

ज्ञानहीनता - आत्म समर्पण

ज्ञानहीनता क्या है? जो कुछ भी ज्ञान के रूप में पाया है उसका कोई तातपर्य नहीं है।  केवल यही ज्ञात होता है की इस ज्ञान से कुछ भी बदल नहीं सकता।  जो जैसे चल रहा है वो वैसे ही चलेगा। 
ज्ञान मार्ग में स्पष्ट रूप से यह बताया जाता है, अन्य मार्गों में यह ज्ञान अपने आप समय आने पर हो ही जाता है। 

मेरा इस मार्ग में होना मुझे कोई श्रेष्ट व्यक्ति नहीं बनाता।  यह तो मात्र एक खेल है, जिसमे कोई भी कहीं भी हो सकता है, और वह पूर्ण रूप से दैवित्व है।

Agnosticism

Knowledge gained through the path of knowledge has no meaning.  But we certainly come to an understanding that whatever knowledge has been gained cannot change anything, not even a bit.  Things will continue to happen the way they are meant to happen.

This knowledge is clearly articulated and imparted in the path of knowledge, whereas in other paths, this knowledge, with time, dawns upon the disciple by itself.  Being in the path of knowledge doesn't make anyone superior. It is just a play, wherein anyone can be anywhere, and each one of us is completely divine wherever we are.  No one can become divine because all of us are already, and there is no need for anyone to follow any spiritual path to become divine.

Must Read

क्या है यह आत्मा?

आध्यात्मिक यात्रा में दूसरा चरण एक बार जब हम स्वयं को जानने के चरणों की जांच शुरू करते हैं , तो अगला स्पष्ट कदम   इस   आ...